जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि 2023 एक ऐसा वर्ष निकला है जिसमें कई सारी बीमारियां हमारा पीछा नहीं छोड़ रही थी फिर भी हम भारतीयों ने इन चीन के द्वारा रचित या फैलाई गई बीमारियों से निजात पाई और हम इसे जमकर लड़े और हमने इनको कहीं भी टिकने नहीं दिया, आज के इस पोस्ट में आज हमको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी बीमारी थी और कैसे-कैसे हमने उनसे निजात पाई.
सन 2019 के शुरुआत में ही हमें कोरोना का मुंह देखना पड़ा था और एक बहुत ही वैश्विक महामारी जो हमारे भारत देश में भी कर डकार आई थी लेकिन भारतीयों ने और हमारे डॉक्टर वैज्ञानिकों ने किस बीमारी से हमें छुटकारा दिला ही दिया इसी प्रकार सन 2023 में भी हमें कई तरह की बीमारियां का सामना करना पड़ा जिसे कंजक्टिवाइटिस जैसी आंखों की बीमारी जिसमें आंखों से बहुत सारा पानी आता था और आंखें लाल हो जाती थी उसे बीमारी से भी हमने निजात पाई और डेंगू निमोनिया जैसे खतरनाक रोगों से भी हमने निजात पाई
1. कंजक्टिवाइटिस
आप सभी को पता है कि इस बीमारी में आंखें सूज जाती है आंखों से पानी आता है आंखें लाल हो जाती है अतः यह बीमारी बहुत ही तेजी से फैली थी हम भारतीयों में और इतनी ही तेजी से हमने इसे निजात पा ली थी.
2. निपाह वायरस
साल 2023 के शुरुआत से ही हमें बीमारियों का मुंह देखना पड़ा था, उसी क्रम में एक वायरस आया था निपाह वायरस यह बहुत ही खतरनाक वायरस था जो की आदमियों को सीधा मौत के मुंह में धकेल रहा था लेकिन इससे भी हम भारतीयों ने बहुत अच्छा कड़ा मुकाबला किया और इसको हरा दिया आखिर में.
3. डेंगू वायरस
डेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इस साल भारत में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. जुलाई-अगस्त 2023 में डेंगू संक्रमण की संख्या 40 हजार पार कर गई थी. वहीं 281 लोगों की मौत हुई. इतनी भयंकर बीमारी होने के कारण यह हम भारतीयों में ज्यादा सेंड नहीं लगा पाई और इसे हमारे डॉक्टर ने जल्दी काबू कर लिया.
4. चीन की रहस्यमयी बीमारी
यह चीन की एक बहुत ही रहस्य में बीमारी है जिसके कारण बच्चों में गले में खराश आ रही है बड़े में भी गले के खराश आ रही है तथा उनका खांसी जुकाम अचानक से हो जा रहा है और वह जल्दी ठीक नहीं हो रहा है यह एक रहस्य में चीन की बीमारी है जिसका अभी तक ठीक तरीके से पता नहीं लगाया गया है यह किस कारण हो रही है और जल्दी इसका खुलासा भी हमारे जांबाज डॉक्टर साइंटिस्ट करेंगे.
5. मलेरिया
मलेरिया भी एक बहुत ही खतरनाक बीमारी जो मच्छरों के काटने के द्वारा होती है इसमें मरीज को मांसपेशियों में दर्द उल्टी सर में दर्द जकड़न आदि रहती है और यह मरीज को धीरे-धीरे कमजोर करती रहती है यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके कारण शरीर से बुखार कभी नहीं जाता और धीरे-धीरे आदमी कमजोर होता जाता है अगर इसका इलाज समय पर नहीं करवाया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है.
Also Read: Low Fiber Food List Pdf