जयपुर: 17/06/2023: अभी अभी आया अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बरसात: राजस्थान के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की किन जिलों में भारी बरसात, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है,
गुजरात में बीपरजॉय तूफान अपना कहर ढा रहा है, गुजरात से सटे राजस्थान मे भी 5 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट कर दिया है, गौरतलब है की बीपरजॉय तूफान अरब सागर से विकसित cyclone बीपरजॉय का नामकरण बांग्लादेश ने दिया है जिसका शाब्दिक अर्थ “आपदा” होता है।
राजस्थान के मौसम विभाग और सरकार ने अपने स्तर पे तैयारियां कर ली है और 5 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट कर दिया है।
आज राजस्थान चार जिलों मे 200mm तक भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान मे भी बिपरजॉय से आज राजस्थान में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी रद्द की गई हैं।
यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्ध
स्टेट ओपन और जोधपुर यूनिवर्सिटी की 16 से 18 के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बाड़मेर में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे आधा दर्जन गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हुई। जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में एक इंच तक पानी बरसा। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए थे।
इन चार जिलों मे हो सकती भारी बारिश
मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।