UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले हो जाओ सावधान, अब लगेगा ब्याज

Online Payment News for UPI Users: अब ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई के द्वारा चलाने वाले सावधान हो जाएं यदि आप भी फोन पे पेटीएम और गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है और अब बैंक इस पर ब्याज लगाने की तैयारी कर रहा है और ब्याज लगना शुरू भी हो गया है अतः PhonePe, Paytm, Gpay यूज करने वाले यूजर्स को ध्यान देना चाहिए इसके लिए हम संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं कि किस-किस को यह ब्याज लगने वाला है. अभी यह सुविधा किस-किस को मिलने वाली है और किस-किस को यह ब्याज लगेगा इसकी संपूर्ण जानकारी आगे देंगे और कैसे इस ब्याज से बच सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे.

Online Payment News for UPI Users
Online Payment News for UPI Users

आखिर क्यों लगेगा UPI से पेमेंट करने पर ब्याज

हाल ही में भारत सरकार ने यूपीआई मित्र बनाने के लिए यह सुविधा आरंभ की है इस सुविधा के अनुसार यदि आपके बैंक खाते में पैसे नहीं है तो भी आप पेमेंट कर सकेंगे इस सुविधा का नाम UPI Now PayLater दिया है अतः इसके माध्यम से यदि आपके बैंक खाते में रुपए नहीं है फिर भी आप पेमेंट कर सकते हैं यह ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक द्वारा दी जाएगी तथा यदि इस UPI Now PayLater का पेमेंट समय पर नहीं किया तो इस पर ब्याज भी बैंक वसूल करेगा.

क्या है UPI Now PayLater?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2023: PM Kusum Yojana Online Registration

UPI Now PayLater क्या मतलब है कि आप यदि आपके खाते में पैसे नहीं है फिर भी आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं यह ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक द्वारा दी जाएगी इस सुविधा को यूजर अपने हिसाब से बंद या चालू करवा सकता है तथा इसके माध्यम से कोई भी पेमेंट अटकेगा नहीं और यूजर को एक अच्छी सुविधा मिल सकेगी यह भारत सरकार का ऑब्जेक्टिव है.

UPI Now PayLater सेवा क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगी तथा इससे यूजर अपनी सुविधानुसार उपयोग में ले सकते हैं और बैंक को समय के अनुसार रीपेमेंट कर सकते हैं

UPI Now PayLater को कैसे Activate करें?

यह सुविधा आप बैंक द्वारा ले सकते हैं आप इसको ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं आते किसी भी बैंक में इसको आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

इसके लिए बैंक बिलाल ₹50000 की क्रेडिट लाइन 6 महीने के लिए उपलब्ध करवा रही है

अलग-अलग बैंकों ने इसकी चार्जेस अलग-अलग रखे हैं जैसे कि एचडीएफसी बैंक हाल ही में इस सुविधा को शुरू करने के लिए 199+ GST रूपए चार्ज कर रहे हैं.

इस सुविधा को शुरू करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं या उनकी ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि इसका चार्ज क्या है.

HDFC BankHDFC Bank
Bank Of BarodaBank of Baroda
upi now pay later bank

PM मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में फिर टॉप पर, बाइडेन सातवें और सुनक 15वें स्थान पर