क्या आपका बच्चा भी रात को बिस्तर गीला कर देता, जानें ऐसा क्यों होता है, और इसका क्या इलाज है

Urine Leakage at Bed by the child: प्रिय पाठकों आप सभी के मन में ये प्रश्न आते होंगे – why is my child leaking urine, dribbling of urine in child treatment, sudden loss of bladder control in child, urinary incontinence in 10 year old boy, leaking urine after urination female child, daytime urinary incontinence in child, frequent urination in the child at night, sudden frequent urination in children.

आज की इस पोस्ट में हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे और आपकी सभी जिज्ञाशाओं का उत्तर देने की कोशिश करेंगे.

Urine Leakage at Bed by the child
Urine Leakage at Bed by the child

बिस्तर में पेशाब करना क्या एक बीमारी है?

बच्चे अक्सर कर रात को बिस्तर गिला कर देते हैं यह अमूमन बच्चों में पाया जाता है इसके कई कारण हो सकते हैं यह एक बीमारी भी हो सकती है और यह सामान्य लक्षण भी हो सकता है तो इसके लिए हम आपको संभावित कारण बताएंगे बीमारी बताएंगे और उसका इलाज भी बताएंगे तो बने रहिए इस पोस्ट में.

यूरिन लीक होना क्या कोई बीमारी है?

हां, इस बीमारी को एनुरेसिस कहा जाता है। अगर बच्चा रात में बिस्तर गीला करता है तो इसे मेडिकल की भाषा में नॉकटर्नल एनुरेसिस कहते हैं।

क्या कारण हो सकते है बिस्तर गीला करने की ?

इसके कईं कारण हैं। कईं बार ये बीमारियों की वजह से भी होता है। इसकी डिटेल नीचे क्रिएटिव में दी जा रही हैं। पढ़ें, समझें और दूसरों को शेयर भी करें।

urine leakage in child
urine leakage in child

बच्चे के द्वारा रात में बिस्तर गीला करने के संभावित कारण

क्या इस समस्या के पीछे कोई मानसिक कारण भी है?

बिल्कुल। बच्चों के यूरिन लीकेज के पीछे साइकोलॉजिकल कारण भी है। इसे पॉइंट्स में समझते हैं।

स्ट्रेस: बच्चा स्ट्रेस में है तो यह यूरिन लीकेज की वजह हो सकती है। घर में मां-पिता की लड़ाई, तलाक जैसी चीजें बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डालती हैं। ऐसे केस में भी यूरिन लीकेज की प्रॉब्लम होती है।

एंग्जाइटी: बच्चे को चाइल्ड अब्यूज, सेक्सुअस अब्यूज या किसी और वजह से एंग्जाइटी होती है तो यह भी यूरिन लीकेज का कारण हो सकता है। इस केस में उल्टा भी होता है। कई बार यूरिन लीकेज से एंग्जाइटी की प्रॉब्लम बढ़ भी जाती है।

PTSD: बच्चे को PTSD यानी पॉस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर होने पर भी उसे यूरिन लीकेज की समस्या हो सकती है।

नाइट टेरर (डर): रात में बुरे सपने देखकर डरना भी यूरिन लीकेज का कारण हो सकता है।

क्या यूरिन लीकेज किसी और बीमारी का लक्षण भी है?

हां। एनुरेसिस खुद एक बीमारी है, साथ ही ये दूसरी बीमारी का सिग्नल भी हो सकती है। पॉइंट्स में जानते हैं ये किन बीमारी की तरफ इशारा करता है।

  • यूरिन के रास्ते में इन्फेक्शन (UTI)
  • डायबिटीज
  • ब्लैडर कैंसर
  • कब्ज

एनुरेसिस क्या सभी में होता है?

वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के मुताबिक

  • दुनिया में हर 6 में से 1 बच्चे को यूरिन लीकेज होता है।
  • 20% बच्चों में 6 साल तक यूरिन लीकेज की प्रॉब्लम होती है।
  • 15-20% बच्चों में 10 की उम्र तक और केवल 2 % बच्चों में 15 की उम्र तक यह परेशानी होती है।

यूरिन लीकेज किस उम्र तक कॉमन है, पेरेंट्स को कब चिंता करने की जरूरत है?

6 साल तक के बच्चों में यह बहुत कॉमन है। इस उम्र तक पेरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उसे नींद से जगाकर टॉयेलट ले जाएं, सोने के पहले खूब ठंडा और लिक्विड न दें। इस तरह की तमाम सावधानियों से उसकी आदत में सुधार होगा।

6 साल के बाद ये समस्या रहती है और बच्चे में कोई सुधार नहीं दिखता तो ये समस्या गंभीर है। उसे डांटने की जगह डॉक्टर की मदद से इसकी वजह तलाशें।

अगर बच्चे को कभी यूरिन लीकेज न हुआ हो लेकिन अचानक शुरू हो जाए, और प्रॉब्लम हफ्ते में 3-4 से ज्यादा बार हो रही है तो डॉक्टर से चेकअप करा लेना चाहिए।