राजधानी दिल्ली में है टॉप 4 लॉ यूनिवर्सिटी, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

Top Law University in Delhi: हाल ही में जारी देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज इंस्टीट्यूशन के बारे में रैंकिंग जो नेशनल रैंकिंग इंस्टीट्यूशन फ्रेमवर्क (NIRF), के द्वारा जारी की गई है उसके अनुसार टॉप विधि महाविद्यालय और यूनिवर्सिटीज दिल्ली में स्थित है. आपको बता दे दिल्ली में टॉप 20 में 4 इंस्टिट्यूट शामिल है जिसमें दो यूनिवर्सिटी तथा दो कॉलेज शामिल है यदि आप इसमें एडमिशन करना चाहते हैं और अपने करियर से संबंधित बेस्ट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में पढ़ना चाहते हैं तो हम आपको आज आपकी जानकारी के लिए बता रहे हैं कि दिल्ली में टॉप 4 इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो पूरे भारत में अपनी पहचान रखते हैं.

वर्ष 2023 की जो हाल ही में रैंकिंग जारी की गई है उसके अनुसार दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी देश में दूसरे नंबर पर है तथा दिल्ली में पहले नंबर पर आती है, वही देश में पांचवें नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का लॉ डिपार्टमेंट यूनिवर्सिटी का को डिपार्टमेंट आता है जो दिल्ली में दूसरे नंबर की इंस्टिट्यूट है.

Top Law University In Delhi
Top Law University In Delhi

NIRF के अनुसार दिल्ली के टॉप लॉ इंस्टिट्यूट

Name of InstituteAll India Rank
National Law University (NLU)2
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI)5
Indian Law Institute (ILI)17
Guru Gobind Singh Indraprastha
University (GGSIPU)
19
Delhi’s top Law Institute

1. National Law University (NLU), New Delhi AIR- 2

दिल्ली के द्वारका में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी देश में NIRF की रैंकिंग में दो नंबर पर आती है तथा दिल्ली में यह नंबर एक पर आने वाली टॉप लॉ यूनिवर्सिटी है इस यूनिवर्सिटी में निम्न रिसर्च सेंटर उपलब्ध हैं- Center for Business and Financial Law, Center for Communication Governance, Center for Comparative Law, Center for Corporate Law and Governance, Center for Constitutional Law, Policy and Governance, Center for Criminology and Victimology जैसे 24 रिसर्च सेंटर उपलब्ध है तथा विद्यार्थी यहां पर 360 डिग्री को के बारे में पढ़ाई करता है.

Courses Available: दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में निम्न कोर्स उपलब्ध है- NLU में 5 सालों का इंटीग्रेटेड BA LLB (ऑनर्स) प्रोग्राम, LLM, PhD, PG डिप्लोमा और स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा PG डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल लॉ एंड पॉलिसी, PG डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड एनवायर्नमेंटल लॉ, PG डिप्लोमा इन अर्बन एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ जैसे प्रोग्राम्स में भी एडमिशन ले सकते हैं।

How to take Admission in National Law University, Delhi

हम आपको बताएंगे कि दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे ले सकते हैं क्या इसका प्रोसेस है और कैसे आप आसानी से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यानी की एनएलयू में एडमिशन ले सकते हैं-

NLU दिल्ली के BA LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं के बाद AILET(All India Law Entrance Test) एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी है। वहीं, LLB कोर्स में 55% स्कोर हो तो LLM में एडमिशन लेने के लिए भी ये टेस्ट देना जरूरी है। इसी तरह PhD कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए भी एग्जाम देना होता है।

Note: NLU दिल्ली CLAT (कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट) के स्कोर के आधार पर किसी भी कोर्स में एडमिशन नहीं देता है।

2. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली (AIR-5)

नई दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया का Faculty of Law देश में टॉप कॉलेजेस की लिस्ट में 5वें नंबर पर और दिल्ली में दूसरे नंबर पर है, ये अपने आप में कोई सेपरेट कॉलेज नहीं है, यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के साथ लीगल सर्विसेज क्लिनिक भी चलता है।

Available Courses in Jamia Milia Islamiya University, Law College: नई दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में निम्न कोर्स उपलब्ध है – five-year integrated BA LLB Honors program and 2-year post graduate LLM program in the department. Apart from this, specialized LLM programs can be done in Personal Law, Corporate Law, and Criminal Law. There are two more types of programs in LLM – Executive and Regular.

How to take Admission In जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न चरण से गुजरना पड़ेगा-

JMI का लॉ डिपार्टमेंट BA LLB कोर्स में एडमिशन के लिए खुद अपना एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करता है। JMI CLAT का स्कोर एक्सेप्ट नहीं करता। इसी तरह PG कोर्स में एडमिशन देने के लिए भी जामिया अपना एंट्रेंस टेस्ट खुद कंडक्ट करता है। LLM के लिए अप्लाय करने के लिए LLB में कम से कम 55% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। वहीं, LLB में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

3. Indian Law Institute, Delhi (AIR 17)

ILI दिल्ली एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट है, देश में टॉप कॉलेजेस की लिस्ट में ये इंस्टिट्यूट 17वें नंबर पर और दिल्ली में 3rd नंबर पर है। इंस्टिट्यूट को साल 2004 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का status दिया गया। इस इंस्टिट्यूट में देश की सबसे अच्छी लीगल लाइब्रेरी में से एक लाइब्रेरी भी है।

How to take Admission in ILI, Delhi

 ILI, नई दिल्ली में एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन Application form fill करने के बाद इंस्टिट्यूट के एंट्रेंस टेस्ट – ILICAT के लिए रजिस्टर करना होगा। लॉ ग्रेजुएट्स के अलावा CA, CS और CMA ग्रेजुएट्स भी ये टेस्ट दे सकते हैं।

4.  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली

 गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली देश में टॉप Colleges की लिस्ट में 19वें नंबर पर है और दिल्ली में चौथे नंबर पर। ये यूनिवर्सिटी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, सबऑर्डिनेट कोर्ट, नेशनल लेवल के कमीशन और ट्रिब्यूनल से घिरा हुआ है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में लीगल एड सेंटर, चिल्ड्रन एंड फैमिली काउंसलिंग सेंटर, डॉक्यूमेंटेशन एंड इंटरनेट कनेक्टिविटी सेंटर, ह्यूमन राइट्स सेंटर जैसे रिसर्च सेंटर्स भी हैं।

Courses Available in GGSIPU:  इस इंस्टिट्यूट से 5 साल का इंटीग्रेटेड BA LLB ऑनर्स कोर्स, 5 साल का इंटीग्रेटेड BBA LLB ऑनर्स कोर्स, मास्टर ऑफ लॉज (LLM), फॉरेन स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल LLM कोर्स के अलावा PhD भी कर सकते हैं।

How to take Admission in  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न चरण से गुजरना पड़ेगा- इन कोर्सेज में CLAT के स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा IPU अपना कॉमन एंट्रेंस टेस्ट IPU CET भी कंडक्ट करता है।