Success story IAS Garima Aggarwal: मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास 2017 मे यूपीएससी की परीक्षा पास की और उन्हें 240 वीं रैंक के साथ IPS के लिए चुनी गई।
उसके बाद भी गरिमा अग्रवाल ने अपने सपने को पूरा करने के लिए 2018 में दूसरी बार UPSC की परीक्षा दी और इस बार वे 40 वीं रैंक के साथ IAS चुनी गई।
गरिमा की बड़ी बहन प्रीती अग्रवाल ने भी साल 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की है ओर वह इंडियन पोस्टल सर्विस में कार्यरत हैं उनकी बहन के पति शेखर गिरिडीह भी आईआरएस ऑफिसर हैं।
IIT Hyderabad से की इंजीनियरिंग
गरिमा ने 12 वीं के बाद आईआईटी JEE में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें आईआईटी Hyderabad मिला, इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने जर्मनी से इंटर्नशिप की, और तभी ठान लिया की अब civil services की तैयारी करनी है।
हिंदी मीडियम के बच्चों के गरिमा अग्रवाल कहती है –
गरिमा उन यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं जिन्हें लगता है कि हिंदी मीडियम से की गई स्टडी उनके आने वाले करियर में उनके लिए अवरोध बन सकती है। गरिमा ने अपनी पूरी स्कूलिंग अपने होमटाउन में स्टेट बोर्ड से पूरी हुई परंतु उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनाया, इसके बावजूद भी गरिमा अपने जीवन में सफलता दर सफलता हासिल करती गयीं।
वर्तमान में तेलंगाना मे है तैनात
IAS Garima Aggarwal फिलहाल तेलंगाना राज्य सहायक जिला मैजिस्ट्रैट के पद पर तैनात है।