Success Story: आज की Success Story में बात कर रहा रहे है, Cardekho.com के मालिक अमित जैन के बारे में, इन्होंने पहले लोगों की परेशानी और इनफार्मेशन गैप को देखा और इस प्रॉब्लेम का हल निकाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म वेबसाईट बनाकर।
अमित जैन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया की 2008 में वे एक कर एक्सपो में गए थे और देखा की लोगों तक जो ऑटोमोबाईल / कार के बारे में जो जानकारी मिलती है वो पर्याप्त नहीं है और कहीं ना कहीं Information gap है, अतः इस गैप को खत्म करने के लिए उन्होंने एक वेबसाईट बनाई और कार के बारे में सभी जानकारी उसमें अपलोड करते थे,
धीरे धीरे इनकी वेबसाईट सर्च में आने लागि और ऑर्गैनिक ग्रोथ बढ़ती गई, आपको बता दें 2013 तक बहुत हाई ट्राफिक हो गया था जबकि इन्होंने इसके मार्केटिंग में पैसे खर्च नहीं किये थे।
इनकी वेबसाईट पर मिलती है used Unused Cars
आपको बता दें इनका सबसे बड़ा मार्केट है यूज़्ड कर का और ये उन पर लोन, इन्श्योरेन्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है, आपको बता दें वेबसाईट यूजर फ़्रेंडली है और आसानी से कार के फीचर्स को compare कर सकते है।
अब तक 10 हजार करोड़ का लोन दे चुके
अमित जैन बताते है उनकी कॉम्पनी अब तक 10 हजार करोड़ रुपए का लोन दे चुके हैं। 26 बैंक हमारे लोन पार्टनर हैं।