RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023: RSSB Board has released Notification for the Recruitment of Junior accountant and tehsile rajsv lekhakar post. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार के कुल 5190 व तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों के लिए किया नोटिफिकेशन जारी। इस पोस्ट में education qualification, age limit, important date, selection procedure, exam pattern आदि पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
Important Date & Application Fee
IMPORTANT DATE | APPLICATION FEE |
---|---|
Application Begin: 26/06/2023 Last Date for Apply Online: 26/07/2023 Last Date Complete Form: 26/07/2023 Interview Date: As per Schedule Admit Card Available: Before Exam | General / OBC :600/- SC / ST/PH : 400/- Pay the Examination Fee Through a Debit Card, Credit Card, Net Banking UPI Fee Mode Only. |
Rajasthan Junior Accountant Recruitment
Overview
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Post Name | Jr. Accountant + Tehsil Revenue Accountant |
Advt No. | 02/2023 |
Vacancies | 5388 |
Job Location | Rajasthan |
Last Date to Apply | 26 July 2023 |
Mode of Apply | Online |
Category | RSMSSB Jr. Accountant Bharti 2023 |
Official Website | rsmssb. rajasthan.gov.in || rssb. rajasthan.gov.in |
Age Limit
- राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई है
- आयु की गणना राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 29/09/2022 के अनुसार
RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 - आयु सीमा में 31/12/2020 से लेकर 31/12/ 2024 तक छूट दी गई है इसके अलावा
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Education Qualification for Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023
- (i) भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान – मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिये घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता धारित किया हुआ होना चाहिए ।
या - लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।
या - भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।
और - इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र |
या - व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाण पत्र ।
या - भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री / डिप्लोमा ।
या - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।
- वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम ( रा. रा. सू.प्रौ.प्र.प्रा.)
- (ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
RSMSSB Junior Accountant Bharti 2023
Selection Process
राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा-
- Shortlisting on the basis of Rajasthan CET-2022
- Mains Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
How to Apply Online for Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Rajasthan Junior accountant Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Rajasthan Junior accountant Recruitment का ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है। RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023
- इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना है और रिक्रूटमेंट पोर्टल में सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Important Links
Apply Online | Apply online |
Download Notification | Download |
Official website | Official Website |
Join Telegram Channel | JOIN NOW |
Also Apply Online : Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023, राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पद पर निकली है सबसे बड़ी भर्ती, आज से करें आवेदन