RRB ALP Syllabus & Exam Pattern for CBT1, CBT2

RRB ALP Syllabus 2024: Complete Syllabus of Railway Loco Pilot Vacancy 2024, CBT1 CBT2 Complete Syllabus of Exam, We Provide Complete Syllabus and Exam Pattern of Examination. दोस्तों रेलवे लोको पायलट की भर्ती पूरे 5 साल बाद आई है फतेह हमें आते हैं हमें लोको पायलट की तैयारी बहुत ही शानदार तरीके से करनी होगी उसके लिए जरूरी है कि हमें संपूर्ण सिलेबस का पता होना चाहिए तथा साथ ही साथ एग्जाम पैटर्न का भी पता होना चाहिए कि कितने क्वेश्चन पूछे जाएंगे और किस सब्जेक्ट का क्या वेटेज होगा यह हमें पता होना चाहिए तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे रेलवे लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए कंपलीट सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न.

Overview of RRB ALP Recruitment 2024

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameAssistant Loco Pilot (ALP)
Advt No.CET 01/2024
Vacancies5696
Job LocationAll India (RRB)
Pay ScaleRs. 19900- 63200/- (Level-2)
CategoryRailway Jobs
Official Websiteindianrailways. gov. in

Exam Pattern of RRB ALP 2024 Vacancy

  • रेलवे लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए कल तीन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी पहले CBT 1 दूसरी CBT 2 और तीसरी साइको टेस्ट (CBAT)
  • आपको बता दे CBT1 केबल क्वालीफाइंग नेचर का होगा यानी CBT 1 केवल CBT2 के शार्ट लिस्ट के लिए ही होगा इसका फाइनल मेरिट में अंक नहीं जुड़ेंगे.

CBT 1 Exam Pattern RRB ALP 2024

  • RRB ALP के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 (CBT1) केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा मतलब डीबीटी 1 के अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे.
  • CBT1 मैं कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल समय 60 मिनट का होगा और यह ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगा.
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी.
SubjectsNo. of QuestionsMaximum MarksMinimum Qualifying Marks
Maths, Mental Ability, General Science, General Awareness:7575UR – 40%
OBC/SC – 30%
ST – 25%
Total7575

Detailed Syllabus of RRB ALP CBT1

रेलवे लोको पायलट CBT1 एग्जाम के लिए मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग जनरल साइंस तथा जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर के प्रश्न पूछे जाएंगे इसका कंपलीट सिलेबस हम नीचे दे रहे हैं टॉपिक वाइज.

Mathematics:

  • Number system
  • BODMAS
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM (Least Common Multiple)
  • HCF (Highest Common Factor)
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square root
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Pipes & Cistern

General Intelligence and Reasoning:

  • Analogies
  • Alphabetical and Number Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision making
  • Similarities and Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Direction
  • Statement and Arguments and Assumptions

General Science:

  • Physics
  • Chemistry
  • Life Sciences
  • Earth Sciences
  • Environmental Sciences
  • Astronomy & Space Technology
  • Computer & Mobile Technology
  • Inventions & Discoveries
  • Nutrition
  • Military Technology
  • Diseases

General Awareness on Current Affairs:

  • Science & Technology
  • Sports
  • Culture
  • Personalities
  • Economics
  • Politics
  • Geography
  • History
  • Miscellaneous Topics

RRB ALP Exam Pattern CBT II

जो भी कैंडिडेट रेलवे लोको पायलट CBT1 को पास करके आएंगे और उनको Shortlist किया जाएगा वह CBT2 के लिए एलिजिबल होंगे तथा CBT2 के लिए कुल वैकेंसी का 15 गुना अभ्यर्थियों को CBT2 के लिए चयन किया जाएगा, रेलवे लोको पायलट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए CBT2 का एग्जाम पैटर्न हम नीचे दे रहे हैं इसके अनुसार-

  • रेलवे लोको पायलट CBT2 में 2 पार्ट होंगे Part-A और Part-B
  • Part-A में
    • Math, General Intelligence & Reasoning, Basic Science and Engineering के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा समय कुल 90 मिनट का होगा.
    • गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी.
    • Part A के कुल प्राप्त अंक का 70% फाइनल मेरिट में जुड़ेगा.
  • Part B
    • Part B रिलेटेड ट्रेड से संबंधित होगा
    • इसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा कुल समय 60 मिनट का होगा.
    • इसमें भी गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी
    • Part B क्वालीफाइंग नेचर का होगा जिसमें सभी को 35% अंक लेने अनिवार्य हैं चाहे वह किसी भी Category का है.
RRB ALP Exam Pattern – CBT II
SectionSubjectsNo. of QuestionsDuration
A Maths10090 Mins
General Intelligence & Reasoning
Basic Science & Engineering
BRelevant Trade7560 Mins
Total1752 Hours 30 Mins

Detailed Syllabus of RRB ALP CBT2

जैसा कि आपको पता है ऊपर हमने बताया है रेलवे लोको पायलट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए CBT2 का एग्जाम पैटर्न बताया इसमें दो पार्ट होंगे पार्ट ए तथा पार्ट बी तथा दोनों Part का अलग-अलग सिलेबस होगा हम आपको पहले Part A का सिलेबस बताएंगे उसके बाद Part B का सिलेबस बताएंगे.

Part-A

(A) Mathematics:

  • Number system
  • BODMAS (Brackets, Orders, Division and Multiplication, Addition and Subtraction)
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM (Least Common Multiple)
  • HCF (Highest Common Factor)
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square Root
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Pipes & Cistern

(B) General Intelligence and Reasoning:

  • Analogies
  • Alphabetical and Number Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision Making
  • Similarities and Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Directions
  • Statement—Arguments and Assumptions

(C) Basic Science and Engineering:

  • Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric Figures, Symbolic Representation)
  • Units, Measurements, Mass Weight and Density
  • Work Power and Energy
  • Speed and Velocity
  • Heat and Temperature
  • Basic Electricity
  • Levers and Simple Machines
  • Occupational Safety and Health
  • Environment Education
  • IT Literacy

SYLLABUS for Part-B:

  • पार्ट बी केवल क्वालीफाइंग नेचर का है इसमें सभी विद्यार्थियों को 35% अंक लेने अनिवार्य हैं यदि इसको पास करना है तो इसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे.
  • पार्ट बी का सिलेबस prescribed by Directorate General of Training (DGT).  ऑफिशल वेबसाइट से देख सकते हैं.

Also Check: RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Recruitment 2024, for 5696 Post