PayManager: Login and Salary Slip Download कैसे करें?

Pay Manager Salary Slip: प्रिया पाठ को आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि पे मैनेजर से अपना लोगों कैसे करें और अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड करके प्रिंट कैसे करें तो बने रहिए आज के इस पोस्ट में हम आपके संपूर्ण जानकारी देंगे कि पहले मैनेजर पर लोगों कैसे करें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें? pay manager salary slip download, pay manager salary bill, pay manager login, paymanager salary bill status,paymanager2.raj.nic.in login, paymanager ddo, pri paymanager, pripaymanager payslip.

PayManager Login and Salary Slip Download
PayManager Login and Salary Slip Download

Overview of Pre PayManager

पोर्टल का नामPay Manager
किस राज्य द्वारा शुरू किया गया हैराजस्थान
विभाग का नामवित्त विभाग
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी
वर्ष2023
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/
Overview of Pay Manager

पे-मैनेजर राजस्थान क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन Salary Slip को देखने व अन्य सभी सरकारी कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से पूरे करने के लिए पे-मैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल-2022 (paymanager Rajasthan karamchari portal-2022) को लॉच किया गया है। यह पोर्टल कर्मचारियों के वित्तीय बिल तैयार करने व उनके रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। जिसके अंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत कर्मचारी एक ही जगह अपने DA एरियर, बोनस एरियर, रिटायरमेंट बिल, छुट्टी के लिए अर्जी, पेंशन आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। Pay Manager पर प्रदान सैलरी स्लिप देखने के लिए आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करना आवश्यक है, जिसके बाद ही वह अपने किसी भी महीने की सैलरी भुगतान की जाँच कर पाएँगे। आगे हम आपको बताएंगे कि इस पे मैनेजर को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का उद्देश्य क्या है.

PayManager के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

पे मैनेजर राजस्थान सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों अधिकारियों के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से कर्मचारी अपने पर भुगतान सैलेरी स्लिप्स आदि की जानकारी ले सकते हैं और अपने कितनी सैलरी बनी है कितना बिल जनरेट हुआ है क्या द है और अन्य सभी जानकारियां पेमेंट से संबंधित सभी जानकारी की इस ऐप पर मिल पाएंगे.

paymanager raj nic in के लाभ क्या हैं Benefits of PayManager?

  1. वेतन और भत्ते की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
  2. यह सब जानकारी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इन सब में सारी प्रक्रियाएं पेपरलेस हैं।
  4. पहले होता था कि कितना टैक्स कटा और और कितना भत्ता मिला है इन सब की जानकारी साफ तौर पर नहीं मिल पाती थी, परंतु अब आप ये सब जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  5. राजस्थान राज्य के सभी कर्मचारी PayManager पोर्टल पर HOD Registration, Bank Registration, आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  6. आप।सैलरी स्लिप को प्रिंट भी कर सकते हैं।
  7. राज्य के सभी कर्मचारी GA 55 को डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं।

Salary Slip ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

पेमैनेजर पर लोगिन करने के लिए राजस्थान के कर्मचारी इसे लोगिन कर सकते हैं अपनी आईडी लेकर आगे हम आपको बताएंगे कि इसका प्रोसेस क्या है और कैसे आप इसे लोगिन कर सकते हैं-

  • आवेदक को सबसे पहले पे मैनेजर की paymanager.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
rajasthan pay manager login
Rajasthan pay manager login
  • यहाँ होम पेज पर आपको पहले लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके लिए आपको अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने अगले पेज पर नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको लेफ्ट साइड बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको Employee Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Pay-manager-portal-employee-deatils
Pay-manager-portal-employee-deatils
  • अब ड्राप डाउन मेन्यू में आपके सामने नए विकल्प खुलकर आ जाएँगे, जिसमे से आपको Pay Slip Month Wise के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Pay manager portal salary slip online download
Pay manager portal salary slip online download
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको महीने, साल और वित्तीय वर्ष का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके द्वारा चयन किए गए महीने या वर्ष की सैलरी स्लिप खुलकर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकल कर रख सकते है।

How to login PayManager ?

इसके लिए यानी कि paymanager2.raj.nic.in login के लिए निम्नलिखित चरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें
  2. इसके बाद आपको दाहिनी ओर लॉगिन वाले अनुभाग में चार ऑप्शन दिखाई देंगे-
    • DDO
    • Employee
    • Department
    • Sub DDO
  3. इनमें आपको जिस रूप में भी लॉगिन करना है, आप रेडियो बटन द्वारा उन्हें चुनें।
  4. फिर उसके बाद आप यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  5. फिर नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज कर, “Login” बटन पर क्लिक करें।
  6. क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।

Paymanager Bank Registration कैसे करें?

आपको Paymanager Bank Registration करना है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप https://paymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आप लॉगिन बटन के नीचे ध्यान से देखेंगे तो आपको “Bank Registration” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी-
    • नाम
    • यूजर नाम
    • ट्रेजरी या बैंक
    • ट्रेजरी या बैंक कोड
    • सब ट्रेजरी कोड
    • पूरा पता
    • ई-मेल
    • फोन नम्बर
    • ऑफिस का नाम
    • पासवर्ड
    • पुनः पासवर्ड
  4. दर्ज करके “Verify Contact” पर क्लिक करके अपने आप को Paymanager Bank Registration कर सकते हैं।

Paymanger HOD Registration कैसे करें?

paymanager2 पोर्टल पर HOD Registration के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  1. आप “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” पर विजिट करें।
  2. विजिट करते ही दाहिनी ओर ध्यान से देखने पर आपको “HOD Registration” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  1. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आओ निम्नलिखित चीजों को भरना होगा-
    • Select DepartMent 
    • IFMS UserName
    • IFMS Password
    • Employee ID या Nicuid में से किसी एक के रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
    • EmployeeID/NICUID
    • PayManager Name
    • PayManager Email
    • PayManager Mobile No
    • IFMS Name
    • IFMS Email
    • IFMS Mobile No
  2. इसके बाद आपको नीचे दो चेक बॉक्स दिखाई देंगे, जिसमें की आप ओटीपी दर्ज कर या DSC सर्टिफिकेट चेक कर आप HOD Registration कर सकते हैं।

Paymanager Salary Slip Download कैसे करें?

यदि आपको Paymanager Salary Slip Download करना है तो आप निम्नांकित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सर्वप्रथम आप https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Employee” वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आप उपर अपना यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर “Login” बटन पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे, उसके बाद आपको उसमें से “Employee Corner” पर क्लिक करना होगा
  5. उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन लिस्ट के रूप में प्रदर्शित हो जाएंगे, उसमें से आपको सबसे नीचे “Employee Report” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. फिर आपके सामने मिनी लिस्ट के रूप में कुछ ऑप्शन प्रकट होंगे, उसको आप “Payslip” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  7. तत्पश्चात आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा, उसमें आप महीना, वर्ष इत्यादि का चयन करके “Submit” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सैलरी स्लिप आ जाएगी फिर आप उसे आसानी से डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं।
  9. आप इन सब प्रक्रमों को करके paymanager वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: Army Sports Quota Recruitment 2023