Jaipur: राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव का माहौल गर्म आता जा रहा है चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत अपनी घोषणाओं में कमी नहीं कर रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी और स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता के आक्रोश और जनता से प्राप्त फीडबैक से उन्होंने राम लुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर 14 और नए जिले बनाने की घोषणा बस औपचारिक मात्र रह गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिले बनाने की कोशिश घोषणा की थी जब राजस्थान की कुल जिलों की संख्या 50 हो गई थी लेकिन स्थानीय लोग और स्थानीय जन प्रतिनिधि की फीडबैक और जनता के अनुरोध के ऊपर संज्ञान लेकर और राम लुभाया की कमेटी की सिफारिश के आधार पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जल्द ही 14 और नए जिलों की घोषणा करेंगे और फिर राजस्थान में जिलों की संख्या हो जाएगी 64.
हाल ही मे किस थी 17 नए जिले व 3 संभाग बनाने की घोषणा
हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी अब सूत्रों से पता लगा है कि राम लुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर तीन और नए संभाग बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जल्द ही कर सकते हैं इसके साथ ही राजस्थान में कुल संभाग की संख्या 13 हो जाएगी.
ये स्थान बन सकते है नए जिले
14 नए जिले जिनकी घोषणा हो सकती है- सुजानगढ़, भिवाड़ी, सूरतगढ़, मालपुरा, फुलेरा- सांभर, भीनमाल, निंबाहेड़ा, लाडनू, देवली, जैतारण -सोजत,
इन जिलों को बनाया जा सकता है संभाग
3 नए संभाग जिनकी घोषणा हो सकती है- अलवर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ नागौर बाड़मेर