Investment in FD or RD Better Return: नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एचडी या रोड कौन सी ज्यादा फायदेमंद है निवेश करने के लिए और यदि आप एक अमाउंट FD या RD में निवेश करते हैं तो कौन सा आपके लिए फायदेमंद होगा, यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय पोस्ट ऑफिस आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है निवेश करने के लिए जिसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए FD भी करवा सकते हैं और RD भी करवा सकते हैं FD का मतलब होता है फिक्स्ड डिपॉजिट और RD का मतलब होता है रिकरिंग डिपॉजिट.
FD और RD में क्या अंतर होता है ?
FD एक फिक्स डिपाजिट होता है जो एक निश्चित समय के लिए एक निश्चित राशि एक साथ जमा करवाई जाती है उसे फिक्स्ड डिपॉजिट यानी की FD कहते हैं जबकि RD एक रिकरिंग डिपॉजिट होता है जिसके तहत एक फिक्स राशि एक फिक्स समय अवधि में जमा करवाई जाती है मतलब मासिक या छमाही जमा करवाई जाती है उसे RD या रिकरिंग डिपॉजिट कहते हैं, सामान्यतः रिकरिंग डिपॉजिट में ब्याज की दर कम मिलती है जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज की दर अधिक मिलती है.
5 साल में FD और RD किस से ज्यादा मिलेगा पैसा?
आपको एक सिंपल सा गणित बताते हैं यदि हम पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट रोड ₹5000 महीना जमा करवाते हैं तो हमारा 5 साल में ₹3 लाख जमा होते हैं तथा उसे पर हमें 6.7 परसेंट की ब्याज दर मिलती है उसके हिसाब से हमें कुल धन 5 साल के बाद 3,56,830 यानी 56830 का ब्याज मिलता है जबकि यदि हम ₹300000 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में एफ डी करवाते हैं तो हमें 7.5% की ब्याज दर से 1,34,984 रुपए ब्याज के रूप में तथा कुल धन ₹4,34,984 रुपए प्राप्त होते हैं आते हैं हमें एचडी से ज्यादा धन प्राप्त होता है बजे रोड के