Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC: यदि आपको अभी तक राजस्थान में 3 स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आपकी ईकेवाईसी नहीं हुई है तो जल्द से जल्द इसको कर लें अन्यथा आप को स्मार्ट फोन नहीं मिलेगा, आपको बता दें राजस्थान सरकार ने हाल ही में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा उसके साथ ही 3 साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए परिवार का चिरंजीवी योजना में पंजीकरण होना आवश्यक है साथ ही eKYCहोना भी आवश्यक है ताकि फ्री स्मार्टफोन मिल सके आते जिन परिवारों ने अभी तक अपना फ्री केवाईसी नहीं करवाया है वह अपना eKYCजल्द से जल्द करवा दें.
तो आज के इस post के तहत हम आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ साथ यह बताए गए आप किस प्रकार इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना eKYC कैसे करा सकते है?
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को अपना जनाधार एक में ईकेवाईसी करवाना जरूरी है जिसके तहत चुनाव उसके वॉलेट में ट्रांसफर किया जा सके और free स्मार्टफोन योजना का लाभ मिल सके, राज्य के सभी लाभार्थियों की पहचान हेतु ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए jan aadhar card eWallet App में eKyc वेरीफाई करना होगा।
आपको बता दें की आपको योजना का लाभ jan aadhar eWallet App में भेजा जायगा। जिसके लिए आप अपने मोबाइल के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते है। इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ई केवाईसी करने हेतु मोबाइल नंबर व स्मार्ट फ़ोन का होना जरुरी है.
Indira Gandhi Smartphone Yojna e-KYC क्या है ?
आपका सवाल यह है कि ekyc क्या है। तो आपको बता दें कि ईकेवाईसी एक वेरीफाई प्रोसेस होता है। जिससे सही लाभार्थी की पहचान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा फ्रॉड को रोकने के लिए इस प्रोसेस को शुरू किया गया है।
Also Read: — जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें 2023
इस Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023 के तहत ईकेवाईसी कराने पर राज्य सरकार को यह पता लग पाएगा। कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन पात्र है और कौन अपात्र है और उसके माध्यम से सही सदस्य को योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्र लाभार्थी द्वारा Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC प्रोसेस पूरा होने के बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें मोबाइल खरीदने के लिए ₹6125 प्रदान करेगी और Data Recharge के लिए ₹675 दिए जाएंगे। सरकारी द्वारा केवाईसी प्रोसेस का इस्तेमाल करके सही लाभार्थी महिला के e-kyc ऐप के माध्यम से पैसे भेजें जाएंगे।
Overview of Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023
Post name | Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC |
Category | Rajasthan Govt. Scheme |
Year | 2023 |
Govt | Rajasthan Govt. |
Objective | राज्य के नागरिकों को योजना के तहत eKYC की सुविधा प्रदान करना होगा। |
Beneficiary | राजस्थान के निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | online |
official website | IGSY |
Indira Gandhi Smartphone Yojana के तहत e-kyc के लाभ
- राजस्थान सरकार द्वारा के तहत e kyc के माध्यम से लाभार्थियों के eWallet में पैसे भेजे जाएंगे।
- इसके साथ ही इस सुविधा के माध्यम से नागरिक डिजिटल अप्प से जुड़ पाएंगे।
- राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से नागरिकों को 6125 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करना।
- इसके साथ ही नागरिकों को 675 रुपए रिचार्ज के लिए प्रदान करेगी।
- आपको बता दें की सरकार द्वारा मनी ट्रांसफर सुविधा उपलब्ध कराना व रिचार्ज व बुकिंग जैसे ऑनलाइन सर्विस प्रदान की जाएगी।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ई–केवाईसी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- जन आधार ई- वॉलेट app
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC ईकेवाईसी हेतु पत्रात मानदंड
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Indira Gandhi Free Mobile Yojana के तहत e KYC प्रत्येक नागरिक करा सकते है। जिसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की ज़रूरत नहीं है। सभी नागरिक jan aadhar eWallet App डाउनलोड करके अप्प में अकाउंट बनाकर ekyc कर सकते है।
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC कैसे करें? IGSY eKYC kaise Karen?
- सर्वप्रथम आपको jan aadhar eWallet app Download करना होगा।
- जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। और वहां पर आपको Search Box में Jan Aadhaar eWallet App लिखकर सर्च कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Jan Aadhaar eWallet App खुल कर आ जाएगा जिसे आप Install कर लें।
- अप्प इंस्टाल करके उस पर आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा।
- अब अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अप्प में upgrad and eKyc का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको जन आधार कार्ड आधार और मोबाइल नंबर से ekyc करना पूरा करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर ekyc पूरा होता हुआ दिखाई देगा।