Financial Organization in Rajasthan notes PDF download, rajasthan me vitiye sangthan geography notes pdf download, RIICO ki sthapna kab hue, full form of RIICO, RAJASTHAN VITT Nigam RFC ki sthapna kab hui? राजस्थान लघु उद्योग निगम(RAJSICO राजसिको ), ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (RUDA –Rural non Farm Development Agency) RUDA ki sthapna kab hui? RFC की स्थापना कब हुई ?
राजस्थान में वित्तीय संगठन के नोट्स पीडीएफ़ राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है जैसे- Notes for RAS, RPSC, Teacher 1st grade, Teacher 2nd Grade, REET, Rajasthan Patwari exam, Rajasthan VDO, Rajasthan Police, CET, Sub inspector, LDC, Informatics Assistant, Computer Instructor etc.
राजस्थान में वित्तीय संगठन
Financial Organization in Rajasthan
1. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम(RIICO रिको)
स्थापना – 1969 में
मुख्यालय – जयपुर में
कार्य-
- राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना एवं विकास करना
- औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभुत अव्यय संरचना अपलब्ध करना
- प्रोजेक्ट की तस्वीर एवं रूपरेखा तैयार करना
- राजस्थान में औद्योगिक आवासीय बस्तीयों की स्थापना करना
- राजस्थान के लघु, मध्यम, एवम् वृहद उद्यमीयों को दीर्घकालीन साख देना। राजस्थान में वित्तीय संगठन Financial Organization in Rajasthan Notes
नोट – राजस्थान में वर्तमान में 323 औद्योगिक क्षेत्र है।
2. राजस्थान वित्त निगम (RFC)
स्थापना – 1955 में
मुख्यालय – जयपुर में
कार्य – राजस्थान के लघु, मध्यम एवम् वृहद् उद्यमीयों को दीर्घकालीन
साख देना।
RFC की स्कीमें-
- सैम फैक्स योजना – भूतपूर्व सैनिकों को स्वरोजगार हेतू ऋण देने की योजना।
- टेक्नोक्रेट स्कीम – तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण देने की योजना
- महिला उद्यम निधि – महिलाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण
- शिल्प बाड़ी योजना – शिल्पकारों को स्वरोजगार हेतू ऋण राजस्थान में वित्तीय संगठन Financial Organization in Rajasthan Notes
- कम्पोजिट कर्ज स्कीम – कारीगरों एवं दस्तकारों स्वरोजगार हेतू ऋण
3. राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO राजसीको)
स्थापना – 1961
मुख्यालय – जयपुर
कार्य-
- राजस्थान के लघु, कुटीर खादी एवं ग्रामीण उद्यमीयों दस्तकारों एवं कारीगरों का विकास करना
- इनके स्वरोजगार हेतु परिक्षण प्रशिक्षण अवसंरचना, कच्चा माल एवं साख एवं विपणन सुविधा देना
- लघु एवं वृहद उद्योंगो द्यों में समन्वय करना। राजस्थान में वित्तीय संगठन Financial Organization in Rajasthan Notes
4. ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (RUDA – Rural non Farm Development Agency)
स्थापना वर्ष – 1995
कार्य–
रूडा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में गैर कृषि आजीविका के साधनों जैसे हैंडलूम, हस्तशिल्प, ऊन, चर्म व खनिज आधारित उद्योगों के विकास के लिए प्रोत्साहन कार्य हेतु की गई। यह लघु उद्योग के क्लस्टर के विकास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई आजीविका के साधन विकसित करने के लिए कार्य करती है। स्थानीय रूप से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कच्चे माल के आधार पर रुड़ा ने चुने हुए उपक्षेत्रों में ही विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की नीति अपनाई है।
यह भी पढे – राजस्थान में औद्योगिक विकास
Download PDF Notes Rajasthan Ke vittiye Sangthan
To download the pdf of rajasthan gk pdf notes you can download by the link given below.