Jaipur: शुक्रवार दिनांक 30.06.2023 को राजस्थान कैबिनेट की हुई मीटिंग पारित हुआ की जल्द ही संस्कृत विभाग में 387 पदों पर बैसिक कंप्युटर अनुदेशक के पद पर तथा 100 पदों पर सीनियर कंप्युटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती आएगी।
हालांकि युवाओं की उम्मीद थी की पदों की संख्या बढ़कर आएगी लेकिन अभी इतनी है भर्ती पर युवाओं को अपना दम दिखाना पड़ेगा।
क्या सामान्य विभाग में भी आएगी कंप्युटर अनुदेशक भर्ती
हाल ही 2022 में आई बैसिक कंप्युटर अनुदेशक और सीनियर कंप्युटर अनुदेशक के 10157 पदों पर भर्ती की गई थी , जिसमे लगभग 2700 पद अभी भी खाली रह गए है क्योंकि अभ्यर्थी न्यूनतम 40% अंक प्रति पेपर प्राप्त नहीं कर पाए थे। इसलिए सामान्य विभाग में भी नई भर्ती आने की प्रबल संभावनाएं है, और आचार संहिता लगने से पहले है भर्ती देखने को मिल सकती है।
योग्यता क्या रहेगी संस्कृत विभाग में कंप्युटर अनुदेशक भर्ती की
संस्कृत विभाग में बैसिक कंप्युटर अनुदेशक भर्ती की योग्यताएं निम्नानुसार रहेगी – Bachelor Degree with A Level / PGDCA OR BE / B.Tech in CS / IT / ECE / EE / EEE / EIC / TIE OR B.SC in CS / IT OR BCA तथा
सीनियर कंप्युटर अनुदेशक की योग्यता – Master in Engineering ME / M.Tech in CS / IT / Electronics and Communication / Electrical Engineering / Electrical Electronics Engineering / ETE / EIE / M.Sc in CS / IT / MCA अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञप्ति को पढ़ें।