Cash Withdraw with UPI via ATM: अब यूपीआई के द्वारा भी एटीएम से रुपया निकाल सकते हैं यह अपडेट हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिया है कि अब कार्ड के बिना भी एटीएम से कैश निकाल पाएंगे जिससे कि हमें यह सुविधा होगी कि कार्ड रखना कंपलसरी नहीं होगा और हम यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से भी पैसा निकाल सकते हैं कहीं भी कभी भी इसके लिए कुछ स्टेप्स बताए गए हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अब आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे यूपीआई के द्वारा एटीएम से कैश Withdraw कर सकते हैं.
हाल ही में मुंबई में चल रहा है ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में UPI ATM दिखाया गया है कि यूपीआई एटीएम के द्वारा यूपीआई के द्वारा केस कैसे Withdraw कर सकते हैं इसकी जानकारी आज इस पोस्ट में हम देंगे.
1. UPI ATM से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
- ATM मशीन पर UPI कार्डलेस कैश को सिलेक्ट करें।
- 100, 500, 1000, 2000, 5000 जैसा अमाउंट चुनें।
- ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा। UPI ऐप से स्कैन करें।
- UPI पिन दर्ज करें, अब कैश बाहर आ जाएगा।
2. क्या सभी UPI ऐप इस ATM पर काम करते हैं?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) ने UPI डेवलप किया है। इसलिए जो भी ऐप UPI सर्विस प्रोवाइड करते हैं उनका इस्तेमाल UPI ATM पर पैसा निकालने के लिए किया जा सकता है।
अभी कहां-कहां UPI ATM सर्विस उपलब्ध है?
अभी UPI ATM को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया है। धीरे-धीरे इन मशीनों को देशभर में लगाया जाएगा। हालांकि यह कब तक होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
4. एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
UPI ATM से एक बार में 10,000 रुपए निकाले जा सकते हैं। UPI ऐप का उपयोग करके कई खातों से कैश निकाल सकते हैं। अलग-अलग बैंक के कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है। एटीएम में ऐसा ही होता है कि हम एक बार में ₹10000 ही निकाल सकते हैं और यूपीए में भी यही सुविधा होगी कि हम एक बार में ₹10000 ही निकाल सकेंगे.
5. ATM में पैसा अटक गया तो कैसे मिलेगा?
इसका प्रोसेस भी सेम रहेगा जैसे अभी चल रहा है कि हमारे जब पैसा अटक जाता है तो हम बैंक को शिकायत करते और हमारा पैसा 7 दिन के अंदर अंदर वापस हो जाता है, जिस तरह डेबिट कार्ड से कैश निकालते समय पैसा अटकने पर बैंक में इसकी शिकायत करते हैं। वैसे ही UPI ATM में भी पैसा अटकने पर आप बैंक में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
6. अभी पैसे कितने तरीकों से निकाले जा सकते हैं?
डेबिट कार्ड, क्रेड्रिट कार्ड या बैंक जाकर पैसे निकाल सकते हैं। कुछ बैंक जैसे एसबीआई अपने योनो एप के द्वारा बिना कार्ड के कैश विड्रोल की सुविधा प्रदान करता है उसी प्रकार के किसी भी बैंक के एटीएम से कर सकते हैं. ATM पर कॉर्डलेस विड्रॉल की सुविधा भी देते हैं, लेकिन इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होनी चाहिए।
7. अभी भी तो कार्ड बगैर पैसा निकाल सकते हैं?
Also Read: सितंबर महीने में निपटा लें यह जरूरी काम बैंक रहेंगे 16 दिन बंद
कार्डलेस कैश विड्रॉल्स मोबाइल और OTP पर आधारित है, जबकि UPI-एटीएम पर आपको केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर पिन डालना होगा और कैश बाहर आ जाएगा।
8. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं वे क्या करें?
अभी के लिए यही अपडेट है कि आप बिना स्मार्टफोन के यू के एटीएम के द्वारा कैश विड्रोल नहीं कर सकते हैं भविष्य में अगर कोई अपडेट आती है तो हमारी वेबसाइट के द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगास्मार्टफोन के बिना QR कोड स्कैन नहीं किया जा सकता। इसलिए जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वो इस ATM का यूज नहीं कर सकते। वो डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकते हैं।
हिताची कंपनी(Hitachi) ने भी लॉन्च किया UPI एटीएम
जापान की कंपनी हिताची ने भी ऐसा ही एक ATM लॉन्च किया है। यह देश का पहला वाइट लेबल UPI ATM (WLA) है। देशभर में हिताची के 3000 से ज्यादा लोकेशन पर ATM हैं। ATM मशीनें जिनकी ओनरशिप, मेंटेनेंस और ऑपरेशन की जिम्मेदारी किसी नॉन-बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर के पास होती है उसे WLA कहा जाता है।
Also Read: सरकार का बड़ा ऐलान गैस सिलेंडर मात्र ₹428 में, जाने कैसे मिलेगा