Movie Adipurush: प्रभास और कृति सेनन Starer फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर जहां एक तरफ जमकर विवाद हो रहा है, वहीं दूसरी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ और दूसरे दिन 100 करोड़ की कमाई करने के बाद तीसरे दिन इस फिल्म ने फिर से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने First Weekend पर 340 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाकर इतिहास रच दिया है।
क्या है विवाद “आदिपुरुष” में
आदिपुरुष फिल्म को रामायण की कॉपी बताया है मेकर्स ने लेकिन इसके इत्तर इन्होंने जो डायलॉग और सीन है वो बहुत हु वलगर है इसी कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई है, इस फिल्म में की जगह पर डायलॉग में गाली बोली गई है, अतः लोगों को यह सहन नाही हुआ और ये ही विवाद की जड़ बैन गया है, इसमें कुछ डायलॉग इस प्रकार है-
- “कपड़ा तेरे बाप का ! तेल तेरे बाप का ! जलेगी भी तेरे बाप की” !
- “जो हमारी बहनों को हाथ लगेगा उसकी लंका लगा देंगे” !
- “तेरी बुया का बगीचा है क्या, जो हवा खाने चल आया” !
- “आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हो”।
- ‘ मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है’
कोन है आदिपुरुष के डायलॉग राइटर
आदिपुरुष डायलॉग राइटर “मनोज मुंतशिर” है, अब इन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की, इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि विवाद के बाद उन्हें खतरा है।
अब मेकर्स ने डायलॉग बदलने का फैसला किया
विवाद के बाद फिल्म मेकर्स, निदेशक ने विवादित डायलॉग पर बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म के डायलॉग को बदलने का फैसला किया है। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्वीट कर सफाई दी कि फिल्म से विवादित डायलॉग इसी हफ्ते हटा लिए जाएंगे।
नेपाल की आपत्ति पर भी फिल्म में हुआ बदलाव
फिल्म में सीता के जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान को नेपाल सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद हटा दिया गया, और बाकी डायलॉग और सीन को देखते हुए आदिपुरुष को नेपाल में बैन कर दिया है।