RSMSSB Basic Computer Instructor Question Paper With Answer

RSMSSB Basic Computer Instructor Recruitment 2022 Exam 18 June 2022 Paper-I General Knowledge GK With Answer Key released by our own sources RSMSSB board will released official answer key soo when we update it. Candidate can also download the pdf of basic computer instructor answer key. राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर्स आंसर की के साथ देखें.

RSMSSB ने Basic Computer Instructor परीक्षा का आयोजन 18 जून 2022 को पहली पारी में आयोजित करवाया था.

rsmssb basic computer instructor gk answer key
rsmssb basic computer instructor gk answer key

1. “जेन्टलमैन एग्रीमेंट” के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य नहीं हैं?

(1) यह एग्रीमेंट 1942 ई. मेंहुआ था
(2) इसका संबंध झालावाड़ रियासत से है।
(3) इस एग्रीमेंट केअनुसार ररयासती सरकार भनवष्य मेंअंग्रेजों
की मदद नहीं करेगी।
सही कू ट चुननए–
(A) (1) और (2) (B) केवल (2)
(C) केवल (3) (D) इनमें से कोई नहीं

2. प्राचीन एतिहासिक स्थल ”आश्रम पट्टन ” की आधुनिक पहचान है–
(A) झालरापाटन (B) केशवरायपाटन
(C) विराट नगर (D) भीनमाल

3. 17वीं शताब्दी के “सिसोदिया –राठौड़ गठबंधन” में मेवाड़ का
शासक था–
(A) महाराणा जगत सिंह – I
(B) महाराणा राजसिंह –I
(C) महाराणा अमर सिंह – II
(D) महाराणा संग्राम सिंह – II

4. निम्नलिखित युद्धों का सही कालक्रम चुननए–
(1) हल्दीघाटी का युद्ध
(2) खानवा का युद्ध
(3) तराइन का नितीय युद्ध
सही कू ट चुननए–
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3, 1
(C) 3, 2, 1
(D) 1, 3, 2

5. सर्वोत्तम विलास , गज विलास , जवाहर विलास निम्नलिखित में
से किस दुर्में में स्थित हैं?
(A) बाला वकला
(B) जालौर दुगग
(C) मेहरानगढ़ दुगग
(D) सोनारगढ़ दुर्ग

6. हवेली चित्रकला किस शताब्दी की देन है?
(A) 17वीं शताब्दी
(B) 20वीं शताब्दी
(C) 18वीं शताब्दी
(D) 19वीं शताब्दी

7. राजस्थान की प्रसिद्ध लोक कला “बेवाण” है–
(A) खादी के कपड़े पर लोक देवता के जीवन को चित्रों के माध्यम
से प्रस्तुत करना।
(B) लकड़ी सेवनर्मिंत ससिंहासन जजस पर ठाकु रजी की मूर्तिं को
श्रंगार रत करके बैठाया जाता है।
(C) लकड़ी से वनर्मिंत तलवारनुमा आकर वत जिसका उपयोग
रामलीला नाटक में किया जाता है।
(D) कपाटों युक्त लकड़ी से निर्मित मंदिरनुमा आकृति

8. “दामणा” आभूषण स्त्रियाँ शरीर के कोनसे भाग में पहनती हैं?
(A) अंगुली
(B) नाक
(C) कान
(D) पैर

9. स्व. हिसामुदीन किस हस्तलशल्प के सिद्धस्त कलाकार थे?
(A) थेवा कला
(B) उस्ता कला
(C) जट पट्टी कला
(D) मीनाकारी


10. नवविवाह के दुसरे दिन वर पक्ष के द्वारा नव दम्पति के आशीर्वाद के लिए समारोह व प्रीतिभोज क्या कहते हैं?
(A) कू
(B) बढार
(C) औलंदी
(D) आणों

11. ‘मारवाड़ का भूला-नबसरा नायक’ किसे कहा जाता है?
(A) राव चंद्रसेन
(B) राव गंगदेव
(C) महाराजा अजीत ससिंह
(D) सूर ससिंह

12. किस विद्वान् ने अपनी पुस्तक “राजपूत पेंटिंग्स” में राजस्थानी
चित्र शेलियो का वैज्ञानिक विभाजन किया ?
(A) डॉ. श्ीधर अंधारे
(B) आनंद कुमार स्वामी
(C) डॉ. फै याज अली
(D) एरिक डिक्सन

13. सुमेलित कीजिये –
संस्था
(A) राजस्थान सेवा संघ
(B) देश सभा हितेशिणी
(C) वीर भारत सभा
(D) सर्व हितेशिणी सभा
संस्थापक
(1) विजय सिंह पथिक , रामनारायण चौधरी, हररभाई ककिंकर
(2) केसरी ससिंह बारहठ
(3) स्वामी गोपालदास
(4) महाराणा सज्जन ससिंह
सही कू ट चुनें-
(A) A-1, B-4, C-2, D-3
(B) A-4, B-2, C-3, D-1
(C) A-3, B-1, C-2, D-4
(D) A-1, B-2, C-3, D-4

14. निम्मलिखित में से कौन-सा युग्म (पुस्तक-लेखक) असंगत हैं?
(A) देश दर्पण – शंकरदान सामौर
(B) सूरज प्रकाश – करणीदान
(C) करतार बावनी – कवि ईसरदास
(D) रघुनाथ रूपक – मंछाराम सेवग

15. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म (पुरास्थल – सम्बंधित जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) सुनारी – झुंझुनूं
(B) गिलूण्ड – राजसमंद
(C) ओझीयाना – चित्तौड़गढ़
(D) जोधपुरा – जयपुर

16. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म (मुद्राए– रियासत) सुमेलित
नहीं है?
(A) अखैशाही – जैसलमेर
(B) झाड़शाही – जयपुर
(C) विजयशाही – बीकानेर
(D) गजशाही – जोधपुर

17. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवतगक थे-
(A) संत रामचरण जी
(B) संत दरियाव जी
(C) संत हरिराम दास जी
(D) संत हरिदास जी

18. लोक कला मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

19. आभानेरी के सन्दर्भ , निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे सही विकल्प है ?
(1) यहाँ निर्मित हर्षत माता मंदिर प्रतिहारों के सामंत चौहानों ने बनवाया था।
(2) यहाँ की चाँद बावड़ी विश्व प्रसिद्ध है
(3) यहाँ का पिप्लाद माता मंदिर प्रसिद्ध है

सही कूट चुनिए –
(A) केवल (2)
(B) (1) और (2)
(C) (1), (2) और (3)
(D) केवल (3)

20. कुवलयमाला में राजस्थान की कितनी भाषाओं का उल्लेख है ?
(A) 08
(B) 28
(C) 06
(D) 18

21. राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभभयान का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
(A) सारिका गुप्ता
(B) अवनी लेखरा
(C) मिताली राज
(D) गुलाबो सपेरा

22. विवान कपूर किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) बॉक्संग
(B) राइफल शूटटिंग
(C) कबड ्‌डी
(D) खो-खो

23. बतूल बेगम का संबंध राजस्थान की किस गायन परम्पपरा से है?
(A) गन्धर्व गायन
(B) कव्वाली गायन
(C) मांड गायन
(D) फड़ गायन

24. “राजीव गााँधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट” की स्थापना कहाँ पर की जाएगी?
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) कोटा में
(D) उदयपुर में

25. राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किस योजना का 19 दिसम्बर , 2021 को शुभारम्भ किया गया?
(A) जाग्रति बाल विकास योजना
(B) आई.एम. शक्ति उड़ान योजना
(C) उड़ान के साथ शक्ति योजना
(D) बाल विकास योजना

26. महाराणा प्रताप ने अपनी नवीन राजधानी चावण्ड में कब स्थापना की?
(A) 1576 ई.
(B) 1582 ई.
(C) 1585 ई.
(D) 1594 ई.

27. साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021, राजस्थानी भाषा के लिए किसे दिया गया है?
(A) अनुराधा शमाग
(B) नमिता गोखले
(C) मीठेश निर्मोही
(D) राज राही

28. विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास 5 फरवरी , 2022 को कहाँ किया गया ?
(A) चोंप (जयपुर)
(B) सांगानेर
(C) जोधपुर
(D) किशनगढ़

29. जून 2021 में, “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत राजस्थान के किस जिले को देश में दूसरा स्थान प्रा्त हुआ ?
(A) जयपुर
(B) डूूँगरपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

30. “जयपुर थियेटर फेस्टिवल ” का आयोजन जयपुर में कब किया गया?
(A) जनवरी, 2022
(B) मािग, 2022
(C) अप्रैल, 2022
(D) मई, 2022

31. निम्नलिखित में से किन वनों को अक्सर “ पृथ्वी के फेंफडों ” के रूप में जाना जाता है ?
(A) टुण्रा वन
(B) टैगा वन
(C) मानसूनी वन
(D) अमेजन वर्षा वन

32. निम्नलिखित में सेकौन-सा सुमेललत नहीं है?
(A) DPT – टीका
(B) DOTS – क्षय रोग
(C) एड्रीनलीन – हामोन
(D) AB+ रक्त समूह – सर्वदाता

33. अग्नाशयी रस में कौन-सा एंजाइम होता है जो इमल्सीिाइड
वसा को तोड़ता है?
(A) लाइपेज
(B) पेप्प्सन
(C) ट्रिप्सिन
(D) अमाइलेस

34. पृथ्वी का पलायन वेग है-
(A) 13.6 किमी./सेकंड
(B) 19.2 किमी./सेकंड
(C) 11.9 किमी./सेकंड
(D) 11.2 किमी./सेकंड

35. मानव शरीर मेंनकस हामोन को आपातकालीन हामोन कहा
जाता है?
(A) थायरॉक्सन
(B) इंसुलीन
(C) एड्रीनलीन
(D) प्रोजेस्टेरोन

36. क्लोन किया जाने वाला पहला स्तनपायी था –
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) चूहा
(D) मेंढक

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रति ऑक्सीकारक नहीं है?
(A) विटामिन E
(B) सेलेनियम
(C) लाइकोपीन
(D) ऐस्पारटेम

38. रक्तचाप और उल्टी जैसी अनैस्छिक क्रियाओं को पश्च मस्तिष्क के कोनसे बाग़ द्वारा नियंत्रित जाता है?
(A) मेड्यूला आब्लोंगेटा
(B) पोन्स
(C) सेरेबैलम
(D) सेरेब्रम

39. कौन-सा जीव काला-अजार बीमारी का कारण है?
(A) अमीबा
(B) प्लाज्मोचडयम
(C) प्लेनेररया
(D) लीज्मेनिया/ लीशमेनिया

40. मानव शरीर का कठोरतम भाग है-
(A) घुटने की हड्डी
(B) उँगलियों के नाखून
(C) दांतों का इनैमल (परत)
(D) खोपड़ी की हड्डी

41. कौन-सा कथन सत्य है?
कथन A – सांभर राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है।
कथन R – सांभर झील 74° से75° पूवी देशांतरों में स्थित है।
सही कूट है-

(a) A और R दोनों सत्य हैं
(b) केवल A सत्य है
(c) केवल R सत्य है
(d) A और R दोनों सत्य नहीं हैं

42. कौन-सा राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय विधुत गृह है?
(a) सूरतगढ़ थर्मल
(b) कोटा थर्मल
(c) गिराल थर्मल
(d) बरसिंहसर थर्मल

43. भाखड़ा नहर परियोजना के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
A. यह पंजाब- हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।
B. इससे हनुमानगढ़ जिले को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।
C. राजस्थान का हिस्सा 17.22% है।
D. यह 2.3 लाख हक्टयेर कृषिगत भूमि को सिंचित करती है
सही कूट है-
(a) A, B और C
(b) B और C
(c) A, B और D
(d) B, C और D

44. राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है?
(a) क्तसरोही-अजमेर-टोंक-जयपुर
(b) सवाई माधोपुर-कोटा-बूूँदी-भीलवाड़ा
(c) अजमेर- सिरोही -डूूँगरपुर-बांसवाड़ा
(d) सवाई माधोपुर- सिरोही -भीलवाड़ा-अजमेर [D]

45. सुमेलित कीजिये –
खान
(A) डेगाना
(B) मांडो – की – पाल
(C) झामर कोटड़ा
(D) गोठ – मंगलोद
खनिज
(I) टंगस्टन
(II) फ्लोसपर
(III) रॉक फॉस्फेट
(IV) जिप्सम
सही कू ट
(A) A-IV, B- II, C- III, D- I
(B) A- II, B-I, C-III, D-IV
(C) A-I, B-II, C-IV, D-III
(D) A-I, B-II, C-III, D-IV

46. कौन-सा युग्म सही सुमेललत नहीं है?
(a) EA’d जलवायुप्रदेश – पूर्वी राजस्थान
(b) DB’w जलवायुप्रदेश – उत्तरी राजस्थान
(c) DA’w जलवायुप्रदेश – मध्य राजस्थान
(d) CA’w जलवायुप्रदेश – दक्षिण-पूर्वी राजस्थान

47. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान मे 0 से 6 आयु वर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था ?
(a) झुंझुनूं
(b) धौलपुर
(c) गंगानगर
(d) दौसा

48. राजस्थान में प्री- केम्ब्रीयन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किसके द्वारा गया है?
(a) सी.ए. हैके ट
(b) एम.एस.खुराना
(c) लातोचे
(d) ए.एम.हेरोन

Also Read: RSMSSB Computer Instructor Exam Notes PDF

49. निम्नलिखित सुमेलित कीजिये
जिला
(A) बांसवाड़ा
(B) जैसलमेर
(C) धौलपुर
(D) गंगानगर
अक्षांश/देशान्तर
(I) 30°12’उत्तर
(II) 69°30’ पूर्व
(III) 23°3’ उत्तर
(IV) 78°17’ पूर्व
सही कू ट
(A) A-III, B- II, C- I, D- IV
(B) A- III, B-II, C-IV, D-I
(C) A-II, B-III, C-IV, D-I
(D) A-I, B-II, C-IV, D-III

50. कौन-सा असत्य है?
(a) यांत्रिक कृषि गंगानगर जिले में प्रसिद्ध है
(b) आद्र दक्षिण- पूर्वी मैदान सोयाबीन की खेती के लिए उपयुक्त है
(c) माही- कंचन राजस्थान में सर्वाधिक चावल उत्पादन देने वाली किस्म है
(d) सूरतगढ़ कृषि फार्म की स्थापना रूस के सहयोग से की गई