UP Sewayojan – Registration यूपी सेवायोजन पंजीकरण, रोजगार मेला की जानकारी

UP Sewayojan: नमस्कार पाठ को आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे जैसा कि आपको बताएं उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आते रहती हैं आज हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार अप सेवायोजन योजना लेकर आई जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी साथ ही साथ बेरोजगारी भत्ता भी उपलब्ध करवाएगी तथा बने रहिए इस पोस्ट के साथ हम आपको इस पोस्ट में सभी जानकारी साझा करेंगे तथा इस योजना से संबंधित कैसे आपको रजिस्ट्रेशन करना है कैसे लॉगिन करना है और कैसे री अप्लाई करना है विस्तार जानकारी हम आपको देंगे.

आप निम्न कोई भी सर्च कर सकते हैं www.sewayojan.up.nic.in login, www.sewayojan.up.nic.in online registration, sewayojan up.nic.in berojgari bhatta, सेवायोजन पंजीकरण online, rojgar sangam bhatta yojana, www.sewayojan.org berojgari bhatta registration online, rojgar sangam up, सेवा योजना रजिस्ट्रेशन 2023.

अप सेवायोजन योजना में आप कैसे Online Registration कर सकते हैं कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं सभी जानकारी इस पोस्ट मिलेंगे और इस योजना के उद्देश्य क्या है तथा इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है इसकी एलिजिबिलिटी क्या है?

Up Sewayojan online Registration
Up Sewayojan online Registration

Overview of UP Sewayojan Yojna 2023

पोर्टल का नामRojgar Sangam UP – sewayojan up.nic.in
लॉन्च किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
श्रेणीसरकारी योजना
उद्देश्यसरकारी और गैरसरकारी नौकरी की जानकारी
Official Websitehttps://sewayojan.up.nic.in/
Overview of UP Sewayojan yojna

उत्तर प्रदेश सेवायोजन योजना का मुख्य उद्देश्य

sewayojan.up.nic उत्तर प्रदेश सरकार ने यह प्रदेश के युवाओं के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है जिसके माध्यम से युवा रजिस्ट्रेशन कर सकेगा और उसके माध्यम से सरकारी प्राइवेट नौकरी को तलाश करने की जो एक पोर्टल पर सहूलियत है वह बढ़ जाएगी तथा रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवा को प्राइवेट कंपनी में या सरकारी में नौकरी लगा आसान होगा, तथा वह आसानी से अपनी मनपसंद नौकरी ढूंढ सकेगा तथा रोजगार मेला के माध्यम से भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी और प्रदेश से बेरोजगारी का संख्या घटाया जा सकेगा यही इस योजना का और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है.

UP Sewayojan Portal के लाभ क्या है?

  1. इस यूपी योजना को लांच करने का यूपी सरकार का मूल मकसद यह था की सभी नौकरियों को एक साथ एक पोर्टल पर लाना तथा यह पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन है.
  2. सभी सरकरी नौकरियों को एक पोर्टल पर लाना।
  3. इस पोर्टल में आप आप अपना रजिस्ट्रेशन कहीं से भी करा सकते हैं.
  4. इसके आलावा आप आपको आपके ई मेल पर नौकरी से समबन्धित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  5. अभ्यर्थियों को नौकरी ढूढने में आसानी रहेगी।

Required Documents for UP Sewayojan Yojna

यूपी सेवायोजन  वेबसाइट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

  • आवेदक युवा मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए युवा को कम से कम 10th  उत्तर होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • पहचान पत्र

How to do UP Rojgar Sangam Portal Registration?

आइए जानते हैं सेवायोजन  और sewayojan.up.nic.in online registration कैसे करते हैं-

  • ewayojan Portal पर अपना Registration करने के लिए sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Rojgar Mela” का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा, तथा Are you a Job Seaker? पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको “New User Sign up” पर क्लिक करना होगा।
up sewayojan
UP sewyojan registration online
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी होंगी और लॉग इन करना होगा।
UP Sewayojan login
UP Sewayojan login
  • अब आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी।
  • प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद UP Rojgar Sangam Portal में आपका sewayojan.up.nic.in online registration पूर्ण हो जाएगा।

Important Links

Online RegistrationRegistration
Sewayojan Portal LoginLogin
Official WebsiteSewayojan Official
Website
Important Links

UP Sewayojan से समबन्धित FAQ

उत्तर प्रदेश सेवायोजन के लिए अप्लाई कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सेवा योजना के लिए अपना ही करने के लिए ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

सेवायोजन पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवायोजन पोर्टल जो युवाओं को और नियोक्ताओं को एक पोर्टल दिया गया जिसके माध्यम से युवाओं को नौकरी मिल सकेगी और नियुक्ताओं को अच्छे एम्पलाई मिल सकेंगे.

यूपी सेवायोजन का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

यूपी सेवायोजन का हेल्पलाइन नंबर 0522-2638995/91-7839454211 है.