Vehicle Owner Details by Number Online: Direct Check गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2023, अब आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कर सकते हैं तथा गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर है उसका एड्रेस क्या है यह सब कुछ आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं हालांकि कुछ वर्षों में आईटी के क्षेत्र में बहुत ज्यादा क्रांतिकारी विकास हुआ है तथा इसके माध्यम से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसका मलिक का पता गाड़ी किस एड्रेस पर रजिस्टर है उसे एड्रेस का पता गाड़ी का इंश्योरेंस है या नहीं इस चीज का पता गाड़ी का कब पक एक्सपायर होगा गाड़ी की आरसी कब तक के लिए वैलिड है यह सभी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं तथा यह सभी जानकारी आपको कैसे मिलेगी यह हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे.
व्यक्ति परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गये Official Portal , RTO Mobile App and SMS के माध्यम से गाड़ी नंबर का प्रयोग कर वाहन या व्हीकल के मालिक की जानकारी जैसे नाम, पता आदि जान सकता है.
Vehicle Owner Name, Address Information Check Online
यदि आप किसी गाड़ी का मालिक का नाम पता उसे गाड़ी का इंश्योरेंस उसे गाड़ी की आरसी कब तक के लिए वैलिड है इस जानकारी के लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा यह सभी जानकारी अब आप ऑनलाइन ले सकते हैं, एट आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है कि मुझे गाड़ी खरीदनी है या कोई गाड़ी से कोई दुर्घटना हो गई है तो उसका मालिक का पता कैसे करें इसका पता अब आप ऑनलाइन कर सकते हैं मोबाइल एप और एसएमएस के माध्यम से.
Overview of How to know Vehicle owner name by Number
आर्टिकल का नाम | गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2023 |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा |
विभाग | परिवहन विभाग |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | parivahan.gov.in |
गाड़ी नंबर से कैसे पता करे मालिक का नाम?
इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 3 तरीके बतायेंगे जिसके माध्यम से आप Gadi malik ka naam pta karen gadi ke number se के माध्यम से आप व्हीकल ओनर का नाम पता कर सकते हैं यह मूमेंट जब होता है जब आप एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीद रहे होते हैं या फिर किसी गाड़ी से कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे गाड़ी का आपके पास नंबर होता है उसे नंबर से आप यह पता कर सकते हैं कि यह गाड़ी किस नाम से रजिस्टर है और इसकी गाड़ी के मालिक का एड्रेस क्या है जिसके माध्यम से आप आगे की कंप्लेंट या फिर अपनी जो भी समस्या है उसको निपटा सकते हैं. गाड़ी नंबर से आप गाड़ी मालिक का पता निम्न तीन तरीकों से कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है-
- ऑफिसियल पोर्टल द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें.
- मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा गाडी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे जाने.
- SMS के माध्यम द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें.
Check Vehicle owner Name By Official Portal
- Gadi ke number se malik ka name pata karne ke liye आपको सर्वप्रथम आपको वाहन परिवहन की ऑफिसियल पोर्टल parivahan.gov.in ya vahan.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होमपेज पर Know Your Vehicle Details के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आप यदि इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें और यदि नहीं है तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बनाना है.
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर अपना नया पासवर्ड क्रिएट करें.
- इसके बाद अब आप पुन: लॉगिन के पेज पर जायें और अपना नया आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
- अब आपको जिस भी गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करनी है उसका गाड़ी नंबर डालकर कैप्चा कोड भरकर वाहन सर्च के आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके पश्चात आप गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम और पते की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
Mobile App द्वारा गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे जाने
मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी आप गाडी के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए हमने दो एप का विवरण दिया है आप किसी से भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं.
1. mParivahan app के माध्यम से
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या अप्प स्टोर खोलना होगा.
- इसके बाद सर्च वार में जाकर mParivahan app को सर्च करना होगा.
- अब सबसे पहले वाले विकल्प का चयन करना होगा और उसे डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको इसे ओपन करना होगा जहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे डैशबोर्ड, आरसी डैशबोर्ड और डीएल डैशबोर्ड.
- अब आपको आरसी डैशबोर्ड के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको जिस भी गाड़ी के मालिक का नंबर जानना है उसके नंबर को डालें और सर्च करें.
- सर्च करते ही आपके सामने गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी जैसे उसका नाम,पता और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या आदि.
2. RTO Vehicle Information app के माध्यम से
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्प स्टोर में जाकर RTO Vehicle Information app डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद इस एप को ओपन करके अपने राज्य, शहर व भाषा का चुनाव कर लें.
- अब आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानने के लिए आरसी विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपको जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहिए उसके नंबर को डालकर खोजें के विकल्प को चुनना होगा.
- अब आपके सामने गाड़ी के मालिक की जानकारी जैसे की नाम और गाड़ी की डिटेल्स निकलकर आ जायेंगे.
3. SMS के माध्यम द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- आपको वाहन <स्पेस> <गाड़ी का नंबर> टाइप करना होगा.
- उसके बाद अपने मोबाइल से इस नंबर 7738299899 पर मेसेज सेंड करना होगा.
- अब इसके पश्चात आपके मोबाइल पर SMS आएगा जिसमे गाड़ी के मालिक का विवरण जैसे नाम, आरसी, इन्सुरेंस आदि की जानकारी होगी.
- इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से SMS के माध्यम से गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकता है.