PM Kusum Yojana Online Registration: pm kusum yojana official website, Pm kusum yojana online registration last date, www.mahaurja.com kusum registration, कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र, mnre.gov.in online registration, pm kusum yojana price list, pm kusum solar yojana, kusum mahaurja com solar beneficiary register.
सरकार द्वारा समय-समय पर अपने राज्य के लोगों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं शुरू की जा रही है इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से किसान अपनी आए बढ़ा सकते हैं और अपने संसाधनों को दुरुस्त कर सकते हैं इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि हम किसानों को बिजली के प्रति आत्मनिर्भर बनाएं और वे अपनी एक्स्ट्रा बिजली को सरकार को भेज भी सकते हैं.
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों के लिए सोलर पावर लगाने जा रही है जिसके माध्यम से उनके कुए टुबेल की बिजली मोटर सोलर पैनल के द्वारा चलाई जा सके और पैनल सोलर पैनल के द्वारा प्राप्त की गई अतिरिक्त उर्जा को सरकार को किसान भेज भी सकेंगे और अपने बिजली बिल को बिल्कुल जीरो कर सकेंगे और कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने में सरकार से सब्सिडी भी ले सकते हैं.
PM Kusum Yojana क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना को किसानों के लिए शुरू किया गया है। इसके माध्यम से किसानों को सिंचाई हेतु सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चों की कुल लागत का 90% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और बचे हुए 10% लागत का भुगतान खुद किसानों को करना होगा। किसान Pradhan Mantri Kusum Yojana के माध्यम से 3,4,5 KW का सोलर प्लांट अपने खेत में लगवा सकते हैं। किसान भाई सोलर पंप से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग सिंचाई में कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली को विद्युत वितरण निगम को बेच सकेंगे। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
कुसुम योजना का उद्देश्य
- हमारे देश भारत में छोटे और सीमांत किसान सिंचाई को लेकर काफी परेशान रहते हैं इसलिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को इससे सीधा फायदा मिल सके।
- कुसुम योजना के तहत साल 2023 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पंप को बिजली या डीज़ल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की योजना है।
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान अपने होने वाले अतिरिक्त खर्च जैसे डीजल इंजन और बिजली के घर से बच सकते हैं और एक बार के इन्वेस्टमेंट के तहत प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अपने खेत में सोलर पैनल लगवा सकते हैं और अपना बिजली का खर्चा जीरो कर सकते हैं तथा उसे कमा भी सकते हैं सरकार को अतिरिक्त बिजली को बेच के.
Overview of PM Kusum Yojna 2023
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कुसुम योजना |
विभाग | केंद्र सरकार |
आरंभ तिथि | फरवरी 2019 |
उद्देश्य | किसानों का विकास |
वेबसाइट | pmkusum.mnre.gov.in/ |
पीएम कुसुम योजना 2023 के लाभ
- पीएम कुसुम योजना 2023 के अंतर्गत सौर ऊर्जा के पैनल लगाने के लिए किसानों को 10% धन राशि देनी होगी वाकी 90% धनराशि सरकार मुहैया कराऐगी
- यह सब्सिडी के साथ उनके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी
- हमारे देश भारत में किसानों की आय केवल खेती पर ही निर्भर करती है लेकिन इस योजना के शुरू होने से किसानों को कमाई का एक और विकल्प भी मिल जाएगा जिससे उनकी आमदनी दोगुना हो जाएगी
- इसे देश में खुशहाली आएगी और देश का विकास भी होगा और बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा |
- डीजल खर्च नहीं होगा तो देश पर जो डीजल वितरण का भार है उसमें भी कमी आएगी और डीजल सस्ता होने की भी उम्मीद की जा सकती है क्योंकि जब किसान भाई अपने सोलर पंप बिना डीजल के चलाऐगे तो डीजल खर्चा नहीं होगा।
Kusum Yojana आवेदन शुल्क
किसान को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए ₹5000 प्रति मेगावाट तथा जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है । यह भुगतान प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जाएगा। आवेदन करने के लिए 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क निचे निम्नलिखित इस प्रकार है
मेगा वाट | आवेदन शुल्क |
0.5 मेगावाट | ₹ 2500+ जीएसटी |
1 मेगावाट | ₹5000 + जीएसटी |
1.5 मेगावाट | ₹7500+ जीएसटी |
2 मेगावाट | ₹10000+ जीएसटी |
वित्तीय संसाधनों का अनुमान
i) किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर
सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता | 1 मेगावाट |
अनुमानित निवेश | 3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट |
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन | 17 लाख यूनिट |
अनुमानित टैरिफ | ₹3.14 प्रति यूनिट |
कुल अनुमानित वार्षिक आय | ₹5300000 |
अनुमानित वार्षिक खर्च | ₹500000 |
अनुमानित वार्षिक लाभ | ₹4800000 |
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय | 12 करोड़ रुपया |
ii) किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर
1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता | 2 हेक्टेयर |
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पादन | 17 लाख यूनिट |
अनुमति लीज रेंट | 1.70 लाख से 3.40 लाख |
प्रधानमंत्री कुसुम योजना की विशेषताएं
- प्रधान मंत्री कुसुम योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है किसानों पर ही लागू होती है क्योंकि किसान देश का भविष्य है हर किसान खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा।
- क्योंकि जब देश में सूखा पड़ता है और बारिश नहीं होती तो किसान बहुत परेशान हो जाते हैं उन्हें अतिरिक्त डीजल से डीजल पंप चलाने की मजबूरी होती है जिससे उनकी फसल का बजट बढ़ जाता है
Required Documents for PM Kusum Yojna 2023
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो