Success Story: मजदूर के बेटे ने पूरी दुनियाँ मे हासिल की छठी रैंक, मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, दोस्तों कहते है ना कि मेहनत अगर सिद्धत से की जाए तो पूरी कायनात उसे आपको पाने के लिए पूरा जोर लगा देती है। ऐसा ही हुआ है बिहार के इस लाल के लिए, पिता दिहाड़ी मजदूर हैं, लेकिन इस लड़के ने अपनी जी तोड़ पढ़ाई करके पूरी दुनिया को दिखा दिया, नाम है प्रेम कुमार।
महज 17 साल की उम्र में प्रेम ने पूरी दुनियाँ मे छठी रैंक लाकर सभी को चोका दिया अब उन्हे अमेरिका की लफ़ायेते यूनिवर्सिटी से 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मकैनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए मिलेगी।
पटना के करीब गोनपुर के रहने वाले है प्रेम
प्रेम, पटना से सटे फुलवारी शरीफ के गोनपुर के रहने वाले है, और भारत सरकार ने कुल 6 नाम भेजे थे इस स्कॉलरशिप के लिए जिनमे एक प्रेम भी था,
फुलवारी शरीफ के भी एक झोंपड़पट्टी मे रहने वाले प्रेम कुमार ने ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप की राशि अपनी कड़ी मेहनत और पढ़ाई के दम पर ली है।
प्रेम कुमार के घर को आप देखेंगे तो दंग रह जायेगे, इनका एक कच्चा घर है, जिसमे लाइट भी कभी कभी रहती है, सलाम है एसे दिग्गज प्रेम कुमार को।
आपको बताते है प्रेम के पिता दिहाड़ी मजदूर है और वो उससे ही अपने परिवार का पालन पोषण करते है।
एक अखबार को दिए इंटरव्यू मे प्रेम ने कहा “मेरे माता-पिता स्कूल जाने में असमर्थ थे। यह छात्रवृत्ति प्राप्त करना और विदेश में अध्ययन करने का अवसर मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। बिहार में महादलित बच्चों के लिए काम करने वाली Dexterity Global संस्था प्रशंसनीय है। उन्हीं की वजह से मैं आज यहां हूं। मैं खुश हूं,” कुमार ने छात्रवृत्ति के लिए चुने जाने पर कहा”।
प्रेम की इस सफलता को सुनकर परिवार के लोग व गाँव के लोग बहुत खुश थे, प्रेम की बड़ी बहन और पिताजी भी काफी खुश दिख रहे थे, परिजनों ने कहा कि यह हमारे समाज नहीं पूरे देश को गर्व करने की बात है, परिजनों ने बताया कि लोगों को पढ़ना चाहिए और कड़ी परिश्रम कर अपने लक्ष्य को हांसील कर सकते है।