Death of Haryanvi Singer Raju Punjabi: हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री से सम्बंधित गायन शैली में अपनी छाप छोड़ने वाले गायक राजू पंजाब अब इस दुनिया में नहीं रहे…
आप सभी के मन में भी जिज्ञासा आ रही होगी कि आखिर अचानक से राजू पंजाबी जी की मौत कैसे हो गई आपको बता दूं राजू पंजाबी जी को पिछले कई दिनों से पीलिया की बीमारी थी और इस वीडियो की बीमारी के चलते राजू पंजाबी जी का आज देहांत हो गया. खबर अपडेट की जा रही है….
आज सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस
राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था। इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। राजू पंजाबी हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, और आज दिनांक 22/08/02023 को सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली.
सभी कलाकारों ने दी श्रधांजलि
हरियाणवी गायक कलाकार राजू पंजाबी की मोत की खबर सुनते ही पूरी इंडस्ट्री में गम का माहोल है हरियाणा के लगभग सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रधांजलि दी उनमे – राधा चौधरी, देव कुमार देवा, वीर साहू, पूजा हूडा, उत्तर कुमार, आदि शामिल है-
आज होगा हरियाणा के हिसार में अंतिम संस्कार
राजू पंजाबी के पैतृक गाँव रावतसर, हनुमानगढ़ , राजस्थान में होगा आज अंतिम संस्कार.
राजू पंजाबी के है 3 बेटियां
आपको बता दें हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज राजू पंजाबी जी के 3 छोटी छोटी बेटियां है, भगवन उनके परिवार को इस दुःख की घडी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री को दिए थे ब्लॉकबस्टर गाने
राजू पंजाबी एक गायक, एक्टर आदि सभी किरदारों में फिट थे, उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री को ठाडा भरतार, सेंडल, देसी देसी न बोल्या कर छोरी रे, सॉलिड बॉडी आदि बेहतरीन सुपरहिट गाने दिए.
राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को हुआ था रिलीज़
राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।